राउल्ट का नियम क्या कहता है?
राउल्ट का नियम (Raoult's law) यह नियम फ्रांसीसी रसायनशास्त्री 'राउल्ट' द्वारा 1887 में दिया गया। इस नियम के अनुसार, किसी ताप पर वाष्पशील द्रवों के विलयन के लिए, विलयन में प्रत्येक अवयव का आंशिक वाष्प दाब उस शुद्ध अवयव के वाष्प दाब और इसके मोल अंश अणु-अंश (mole fraction) के गुणनफल के बराबर होता है।
द्रव में गैस के विलयन के लिए, घुलनशीलता हेनरी के नियम द्वारा निर्धारित की जाती है। इस नियम के अनुसार, जहाँ KH = हेनरी का नियम स्थिरांक है, समीकरण 1 और 2 की तुलना करने पर, हम पाते हैं कि किसी वाष्पशील घटक या गैस का VP उसके मोल-अंश के समानुपाती होता है। इस प्रकार, राउल्ट का नियम हेनरी के नियम की विशेष अवस्था है।
#NCSOLVE 📚
😇 WHAT'S YOUR DOUBT DEAR ☕️
🌎 YOU'RE BEST 🏆