With regular practice using our Class 5 Hindi Veena Worksheet and Class 5 Hindi Chapter 5 सुंदरिया Sundariya Worksheet with Answers Pdf, students perform better.
Class 5 Hindi Chapter 5 Worksheet Sundariya
Class 5 Hindi Sundariya Worksheet
सुंदरिया Worksheet – Sundariya Class 5 Hindi Worksheet
ऑब्जेक्टिव प्रश्न
प्रश्न 1.
उचित विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) हीरासिंह किस राज्य का रहने वाला था ?
(क) उत्तर प्रदेश
(ख) हरियाणा
(ग) पंजाब
(घ) राजस्थान
उत्तर :
(ख) हरियाणा
(ii) हीरासिंह ने सुंदरिया को किसे बेचा ?
(क) अपने भाई को
(ख) गाँव के प्रधान को
(ग) दिल्ली के सेठ को
(घ) किसान मेले में
उत्तर :
(ग) दिल्ली के सेठ को
(iii) सुंदरिया किसके साथ जाने को तैयार नहीं थी?
(क) घोसी के साथ
(ख) हीरासिंह के बेटे के साथ
(ग) चौकीदार के साथ
(घ) किसान के साथ
उत्तर :
(क) घोसी के साथ
(iv) अंत में हीरासिंह ने सेठ से क्या माँगा ?
(क) छुट्टी और गाय वापस ले जाने की अनुमति
(ख) तनख्वाह बढ़ाने का वादा
(ग) नई कोठरी
(घ) शहर छोड़ने का किराया
उत्तर :
(क) छुट्टी और गाय वापस ले जाने की अनुमति
![]()
(v) सुंदरिया ने हीरासिंह से मिलने के बाद क्या किया?
(क) खूब दूध दिया
(ख) बँधने से मना कर दिया
(ग) उसे लात मारी
(घ) गाँव चली गई
उत्तर :
(क) खूब दूध दिया
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) हीरासिंह के बेटे का नाम जवाहरसिंह था ।
उत्तर :
✓
(ii) सेठ ने सुंदरिया को सिपाही बना दिया ।
उत्तर :
✗
(iii) सुंदरिया को देखकर सेठ बहुत खुश हुआ।
उत्तर :
✓
(iv) हीरासिंह ने सुंदरिया को 100 रुपये में बेच दिया।
उत्तर :
✗
(v) सुंदरिया बिना पुचकारे दूध नहीं देती थी ।
उत्तर :
✓
प्रश्न 3.
बॉक्स से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
| धोखा, रुपये, सेर, चौकीदार, दूध |
(i) दूध पंद्रह __________ से कुछ ऊपर ही बैठा।
(ii) हीरासिंह ने दिल्ली जाकर __________ की नौकरी की।
(iii) गाय के दूध न देने से सेठ ने हीरासिंह पर __________ देने का आरोप लगाया।
(iv) गाय ने ड्योढ़ी में आकर __________ गिरा दिया।
(v) सेठ ने कहा कि तनख्वाह से धीरे-धीरे __________ कटेंगे।
उत्तर :
(i) सेर
(ii) चौकीदार
(iii) धोखा
(iv) दूध
(v) रुपये
प्रश्न 4.
कॉलम ‘क’ और कॉलम ‘ख’ का उचित मिलान कीजिए।

उत्तर :
| कॉलम ‘क’ | कॉलम ‘ख’ |
| (i) सुंदरिया | (ग) गाय का नाम था । |
| (ii) सेठ | (ङ) दिल्ली में रहता था । |
| (iii) हीरासिंह | (घ) सुंदरिया का मालिक था। |
| (iv) घोसी | (क) गाय को दुहता था । |
| (v) जवाहरसिंह | (ख) सुंदरिया को मौसी कहता था । |
प्रश्न 5.
पाठ में घटी निम्नलिखित घटनाओं को पढ़कर क्रमानुसार व्यवस्थित करें।
(i) दूध कम मिलने पर सेठ नाराज़ हुआ। [_____]
(ii) हीरासिंह सुंदरिया को लेकर आया । [_____]
(iii) गाय को घोसी के हवाले कर दिया गया। [_____]
(iv) गाय ने दूध देना कम कर दिया। [_____]
(v) सुंदरिया को हीरासिंह पुचकारता रहा। [_____]
उत्तर :
सही क्रम है-
(i) 4
(ii) 1
(iii) 2
(iv) 3
(v) 5
![]()
प्रश्न 6.
कहानी में सुंदरिया की बहुत-सी विशेषताओं का पता चलता है । उन विशेषताओं को नीचे लिखिए ।
(i) वह सुंदर और हृष्ट-पुष्ट गाय है।
(ii) __________________
(iii) __________________
(iv) __________________
(v) __________________
(vi) __________________
उत्तर :
(ii) बहुत अधिक दूध देने वाली गाय है।
(iii) भावनाओं से भरी हुई है।
(iv) वह मालिक के प्रति वफादार है।
(v) परिवार का हिस्सा बनी हुई है।
(vi) वह अपनी भावनाएँ जताने में सक्षम है।
प्रश्न 7.
गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
हीरासिंह एक गरीब किसान था। उसके पास सुंदरिया नाम की एक गाय थी, जो उसके परिवार का हिस्सा बन चुकी थी। जब वह दिल्ली गया, तो सेठ ने उससे एक अच्छी गाय लाने को कहा। हीरासिंह ने अपनी प्यारी गाय सुंदरिया से बिछड़ने का दुःख सहते हुए उसे सेठ को बेच दिया। पर गाय ने वहाँ दूध देना बंद कर दिया। वह मालिक के स्नेह से जुड़ी थी, इसलिए उसकी भावनाएँ भी आहत हुई थीं।
(i) हीरासिंह कौन था और वह कहाँ गया था?
उत्तर :
हीरासिंह एक गरीब किसान था और वह नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था।
(ii) सुंदरिया हीरासिंह के लिए क्या महत्त्व रखती थी?
उत्तर :
सुंदरिया हीरासिंह के परिवार का हिस्सा थी और वह सुंदरिया से बहुत स्नेह करता था।
(iii) सेठ ने हीरासिंह से क्या कहा ?
उत्तर :
सेठ ने हीरासिंह से एक अच्छी गाय लाने को कहा।
(iv) सुंदरिया ने सेठ के घर दूध क्यों नहीं दिया?
उत्तर :
सुंदरिया ने सेठ के घर दूध इसलिए नहीं दिया, क्योंकि वह अपने असली मालिक से बिछड़कर दुःखी थी और भावनात्मक रूप से आहत थी।
(v) “हीरासिंह ने अपनी प्यारी गाय सुंदरिया को सेठ को बेच दिया।” वाक्य में से संज्ञा शब्दों को छाँटिए ।
उत्तर :
हीरासिंह, गाय, सुंदरिया, सेठ
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
हीरासिंह ने क्या माँग की ?
_______________________
प्रश्न 2.
सेठ ने क्या कहा ?
_______________________
प्रश्न 3.
हीरासिंह ने गाय के लिए क्या बलिदान दिया ?
_______________________
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
हीरासिंह ने सुंदरिया को क्यों नहीं बेचना चाहा ?
_______________________
प्रश्न 2.
सेठ ने हीरासिंह पर क्या आरोप लगाया?
_______________________
प्रश्न 3.
सुंदरिया ने ड्योढ़ी में क्या किया ?
_______________________
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
सेठ जी की प्रतिक्रिया गाय की दूध न देने पर क्या रही ? विस्तार से लिखिए ।
_______________________
प्रश्न 2.
हीरासिंह का गाय के प्रति व्यवहार कैसा था ? समझाइए |
_______________________
प्रश्न 3.
इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है ? वर्णन कीजिए।
_______________________
भाषा आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
” हीरासिंह लाज से गड़ गया कि वह कैसे बताए कि सुंदरिया उसके परिवार का अंग है।” वाक्य में रेखांकित पंक्ति एक मुहावरा है, जिसका अर्थ ‘शर्म या संकोच के कारण चुप हो जाना’ होता है। इसी प्रकार नीचे कुछ मुहावरे दिए गए हैं, उनके अर्थ लिखिए।
| मुहावरा | अर्थ |
| (i) जी भर आना | |
| (ii) गर्दन से लिपटना | |
| (iii) मुँह ऊपर उठाना | |
| (iv) मुँह झुकाना | |
| (v) सरासर धोखा |
उत्तर :
| मुहावरा | अर्थ |
| (i) जी भर आना | (i) भावुक होकर रो देने की स्थिति होना। |
| (ii) गर्दन से लिपटना | (ii) बहुत प्रेम और भावुकता से किसी से चिपक जाना। |
| (iii) मुँह ऊपर उठाना | (iii) आश्चर्य या प्रश्नसूचक भाव प्रकट करना । |
| (iv) मुँह झुकाना | (iv) शर्मिंदगी या दुःख प्रकट करना। |
| (v) सरासर धोखा | (v) पूरी तरह से छल होना, जानबूझकर गलती करना। |
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों को हिंदी वर्णमाला के क्रम में लगाइए।

(i) गाय
(ii) दिल्ली
(iii) घोसी
(iv) नौकरी
(v) दूध
(vi) परिवार
(vii) सेठ
(viii) हीरासिंह
उत्तर :
(i) गाय
(ii) घोसी
(iii) दिल्ली
(iv) दूध
(v) नौकरी
(vi) परिवार
(vii) हीरासिंह
(viii) सेठ
![]()
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
| शब्द | अर्थ |
| (i) ड्योढ़ी | |
| (ii) सानी-पानी | |
| (iii) पुचकारना | |
| (iv) रुसवाई | |
| (v) मसनई |
पाठ के आस-पास
प्रश्न 1.
क्या आपको लगता है कि जानवरों में भी भावना होती है ? उदाहरण दीजिए।
________________________________
प्रश्न 2.
यदि आप हीरासिंह की जगह होते तो क्या करते?
________________________________
प्रश्न 3.
आप अपने पालतू जानवरों से कैसा व्यवहार करते हैं?
________________________________
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
अपने किसी प्रिय जानवर के बारे में लिखिए, जो आपके बहुत करीब रहा हो ।
________________________________
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
यदि सुंदरिया को अपनी कहानी खुद लिखनी होती, तो वह क्या लिखती ? 4 से 5 पंक्तियाँ लिखिए।
________________________________
सुंदरिया Class 5 Worksheet
प्रश्न 1.
सही उत्तर के सामने ” लगाइए।
(क) सेठ ने हीरासिंह को गाय के लिए कितना भुगतान किया था ?
(i) सौ रुपए
(iii) एक सौ पाँच
(ii) दो सौ रुपए
(iv) दो सौ सात रुपए
(ख) सेठ ने गाय की देखभाल की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी ?
(i) जवाहर को
(ii) हीरासिंह को
(iii) घोसी को
(iv) खुद देखभाल करने का निश्चय किया।
(ग) जब गाय दूध नहीं दे रही थी, तब हीरासिंह ने क्या किया?
(i) गाय को मारा-पीटा
(ii) गाँव वापस भेज दिया
(iii) गाय से बात की और पुचकारा
(iv) सेठ से झगड़ा कर लिया
प्रश्न 2.
सही शब्द लिखकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
(क) हीरासिंह एक ________ था।
(ख) सुंदरिया को उसका बेटा ________ कहता था।
(ग) हीरासिंह नौकरी की तलाश में ________ चला आया।
(घ) गाय देखकर सेठ बहुत ________ हुए।
(ङ) सवेरे बहुत-सा दूध ________ बिखरा हुआ था।
प्रश्न 3.
दिए गए वाक्यों के आगे सही (✓) या गलत (✗) का निशान लगाइए ।
(क) हीरासिंह के पास एक सुंदर गाय थी जिसका नाम सुंदरिया था ।
(ख) हीरासिंह सुंदरिया को बेचना चाहता था।
(ग) सुंदरिया ने सेठ के यहाँ बहुत अधिक दूध दिया।
(घ) सेठ ने हीरासिंह से अपने रुपये वापस माँगे ।
(ङ) हीरासिंह ने सेठ के रुपये वापस कर दिए।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) हीरासिंह दिल्ली क्यों आया था ?
___________________________
___________________________
(ख) गाय ने दूध देना कम क्यों कर दिया था ?
___________________________
___________________________
(ग) हीरासिंह के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ लिखिए।
___________________________
___________________________
(घ) हीरासिंह ने अंत में क्या निर्णय लिया?
___________________________
___________________________
प्रश्न 5.
‘कि’ और ‘कि’ का उचित प्रयोग करके वाक्य पूरे कीजिए ।
(क) हीरासिंह सुंदरिया ________ बात सोचने लगा।
(ख) सेठ जी, यह सच है ________ वह गाय मेरी ही है।
(ग) हीरासिंह लाज से गड़ गया ________ वह कैसे बताए ________ सुंदरिया उसके परिवार का अंग है।
(घ) जाओ, खबर लगाओ ________ वह आदमी कौन है ?
(ङ) सुंदरिया हीरासिंह को अपराधी ________ आँखों से देख रही थी।
प्रश्न 6.
वाक्यांशों के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए ।
| गौशाला, चारा, पशु चिकित्सक, किसान |
(क) खेती करने वाला ________
(ख) पशुओं का इलाज करने वाला ________
(ग) जहाँ गायों को रखा जाता है ________
(घ) पशुओं का भोजन ________
![]()
प्रश्न 7.
नीचे दिए गए मुहावरों का उनके अर्थ से मिलान कीजिए ।
| (क) एकटक देखना | (i) भावुक हो जाना |
| (ख) जी भर आना | (ii) झपकी लेना |
| (ग) आँख लगना | (iii) बिना पलक झपकाए देखना |
| (घ) लाज से गड़ जाना | (iv) बहुत शर्मिंदा होना |
प्रश्न 8.
दिए गए शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए ।
(क) सुंदर – ________
(ख) गरीब – ________
(ग) ईमानदार – ________
(घ) अपराधी – ________
(ङ) दूर – ________
(च) सुखी – ________
प्रश्न 9.
सही विराम चिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुन: लिखिए।
(क) हरियाणा के किसी गाँव में हीरासिंह नामक एक किसान था
___________________________
(ख) खाने पीने की कमी होने लगी तो हीरासिंह ने सोचा मैं सुंदरिया को बेच दूँ
___________________________
(ग) सेठ ने हीरासिंह से कहा एक गाय का बंदोबस्त कर दो
___________________________
(घ) कब तक वापस आ जाओगे
___________________________
(ङ) हीरासिंह ने खुद उसे सानी पानी दिया सहलाया और अपने हाथों से दुहा
___________________________
प्रश्न 10.
क्या आपको लगता है कि हीरासिंह ने गाय बेचकर सही किया था ? अपने उत्तर को तर्क सहित स्पष्ट कीजिए ।
___________________________
___________________________
___________________________
प्रश्न 11.
यदि आप हीरासिंह की जगह होते तो अंत में क्या निर्णय लेते?
___________________________
___________________________
___________________________
प्रश्न 12.
क्या आपके घर में कोई पालतू पशु है? यदि हाँ, तो उसका नाम क्या है और आप उसकी देखभाल कैसे करते हैं?
___________________________
___________________________
___________________________
प्रश्न 13.
सुंदरिया अगर सेठ जी के यहाँ से हीरासिंह को पत्र लिखती, तो क्या – क्या लिखती ?
________
________
________
___________________________
___________________________
___________________________
________
________
________
![]()
प्रश्न 14.
पशु हमारे लिए बहुत उपयोगी होते हैं। नीचे दिए गए पालतू पशुओं को पहचानकर उनके नाम और उपयोगिता लिखिए ।

नाम – ________
उपयोगिता – ________

नाम – ________
उपयोगिता – ________

नाम – ________
उपयोगिता – ________

नाम – ________
उपयोगिता – ________

नाम – ________
उपयोगिता – ________
The post सुंदरिया Class 5 Worksheet with Answers Hindi Chapter 5 appeared first on Learn CBSE.
📚 NCsolve - Your Global Education Partner 🌍
Empowering Students with AI-Driven Learning Solutions
Welcome to NCsolve — your trusted educational platform designed to support students worldwide. Whether you're preparing for Class 10, Class 11, or Class 12, NCsolve offers a wide range of learning resources powered by AI Education.
Our platform is committed to providing detailed solutions, effective study techniques, and reliable content to help you achieve academic success. With our AI-driven tools, you can now access personalized study guides, practice tests, and interactive learning experiences from anywhere in the world.
🔎 Why Choose NCsolve?
At NCsolve, we believe in smart learning. Our platform offers:
- ✅ AI-powered solutions for faster and accurate learning.
- ✅ Step-by-step NCERT Solutions for all subjects.
- ✅ Access to Sample Papers and Previous Year Questions.
- ✅ Detailed explanations to strengthen your concepts.
- ✅ Regular updates on exams, syllabus changes, and study tips.
- ✅ Support for students worldwide with multi-language content.
🌐 Explore Our Websites:
🔹 ncsolve.blogspot.com
🔹 ncsolve-global.blogspot.com
🔹 edu-ai.blogspot.com
📲 Connect With Us:
👍 Facebook: NCsolve
📧 Email: ncsolve@yopmail.com
😇 WHAT'S YOUR DOUBT DEAR ☕️
🌎 YOU'RE BEST 🏆