⚙️
Welcome to NCSOLVE — National Curriculum Solver of Learning Volume Environment! Explore Free NCERT Solutions, CBSE Sample Papers, and AI Tools! Empowering Education Worldwide with Advanced AI Technology! Access Cultural Insights, AI-Based Learning, and Free Hidden Books! Prepare for NEET, JEE, UPSC, and Other Competitive Exams with Exclusive Resources! Learn Smarter, Faster, and Better with NCSOLVE Today!

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6 - #NCSOLVE 📚

0

Teachers encourage the use of Class 8 Hindi Extra Question Answer Malhar Chapter 6 एक टोकरी भर मिट्टी Extra Questions and Answers for better language learning.

Class 8 Hindi एक टोकरी भर मिट्टी Extra Question Answer

Class 8 Hindi Chapter 6 Extra Question Answer एक टोकरी भर मिट्टी

NCERT Class 8 Hindi Chapter 6 Extra Questions अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
ज़मींदार के महल के पास किसकी झोंपड़ी थी?
उत्तर:
ज़मींदार के महल के पास असहाय वृद्धा की झोंपड़ी थी।

प्रश्न 2.
झोंपड़ी में वृद्धा के साथ और कौन रहता था?
उत्तर:
झोंपड़ी में वृद्धा के साथ उसकी पोती रहती थी।

प्रश्न 3.
झोंपड़ी हथियाने के लिए ज़मींदार ने किसका सहारा लिया?
उत्तर:
झोंपड़ी हथियाने के लिए ज़मींदार ने अदालत का सहारा लिया।

प्रश्न 4.
वृद्धा की पोती कितने बरस की थी?
उत्तर:
वृद्धा की पोती मात्र पाँच बरस की थी।

प्रश्न 5.
ज़मींदार वृद्धा की झोंपड़ी क्यों हथियाना चाहता था?
उत्तर:
ज़मींदार अपने महल के अहाते को झोंपड़ी क बढ़ाना चाहता था। इसलिए वह वृद्धा की झोंपड़ी हथियाना चाहता था।

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6

प्रश्न 6.
वृद्धा ने ज़मींदार से क्या माँगा ?
उत्तर:
वृद्धा ने ज़मींदार से एक टोकरी भर मिट्टी माँगी ।

प्रश्न 7.
एक टोकरी भर मिट्टी से वृद्धा क्या बनाना चाहती थी ?
उत्तर:
एक टोकरी – भर मिट्टी से वृद्धा चूल्हा बनाना चाहती थी।

प्रश्न 8.
‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी के लेखक कौन हैं ?
उत्तर:
‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी के लेखक ‘माधवराव सप्रे’ हैं।

प्रश्न 9.
ज़मींदार ने टोकरी न उठा पाने पर वृद्धा से क्या कहा?
उत्तर:
ज़मींदार ने टोकरी न उठा पाने पर वृद्धा से कहा कि वे टोकरी नहीं उठा सकते।

प्रश्न 10.
इस कहानी का मुख्य पात्र कौन है?
उत्तर:
इस कहानी का मुख्य पात्र वृद्धा है।

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Hindi Extra Question Answer लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
श्रीमान् ज़मींदार ने वृद्धा की झोंपड़ी हथियाने के लिए कौन-सी चाल चली?
उत्तर:
श्रीमान् ज़मींदार के जब सारे प्रयत्न निष्फल हो गए तब उन्होंने बाल की खाल निकालने वाले वकीलों को पैसों का लालच दिया और अदालत की सहायता से वृद्धा की झोंपड़ी पर कब्ज़ा कर लिया ।

प्रश्न 2.
वृद्धा अपनी झोंपड़ी छोड़ना क्यों नहीं चाहती थी?
उत्तर:
वृद्धा अपने पति, पुत्र और बहू के साथ इस झोंपड़ी में रहती थी। वे तीनों इसी झोंपड़ी में चल बसे थे। उनकी सभी यादें इस झोंपड़ी में थी । वृद्धा अब इस झोंपड़ी में अपनी पोती के साथ रहती थी।

प्रश्न 3.
ज़मींदार नौकर से न कहकर खुद टोकरी क्यों उठाने लगा ?
उत्तर:
वृद्धा ने बार – बार ज़मींदार के आगे हाथ जोड़े और पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाकर प्रार्थना की जिससे ज़मींदार का दिल पसीज़ गया और उन्हें वृद्धा पर दया आ गई जिसके कारण वे नौकरों को न कहकर स्वयं ही टोकरी उठाने लगे।

प्रश्न 4.
‘झोंपड़ी में घुसते ही वृद्धा की आँखों से आँसू की धारा बह निकली’ – ऐसा क्यों हुआ होगा? बताइए |
उत्तर:
वृद्धा जैसे ही झोंपड़ी के भीतर गई, उसे सारी पुरानी बातों का स्मरण हो आया। उसे अपने पति, पुत्र और बहू के साथ बिताए दिन याद आ गए और वह उनकी यादों में खो गईं। इसी कारण उसके अंदर का दुख आँसू बन कर बह निकला।

प्रश्न 5.
वृद्धा चूल्हा क्यों बनाना चाहती थी ?
उत्तर:
वृद्धा की झोंपड़ी जब से उससे छूटी थी तब से ही वृद्धा की पोती ने खाना-पीना छोड़ दिया था। वह अपनी झोंपड़ी में ही रहना चाहती थी। उसे उससे खास लगाव था। वृद्धा उसी झोंपड़ी की एक टोकरी भर मिट्टी लेकर उससे चूल्हा बनाना चाहती थी ताकि उसकी पोती खाना खा सके। उसे विश्वास था कि ऐसा करने से पोती अवश्य खाना खा लेगी।

एक टोकरी भर मिट्टी Extra Questions दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
“ आपसे तो एक टोकरी भर मिट्टी उठाई नहीं जाती तो इस झोंपड़ी में तो हज़ारों टोकरियाँ मिट्टी पड़ी है। ” वृद्धा ने यह पंक्ति किस भाव को मन में रखकर कही होगी?
उत्तर:
इस कथन से वृद्धा कहना चाहती होगी कि उसने और उसके परिवार ने इस झोंपड़ी को बनाने के लिए हज़ारों टोकरियों का भार अपने कंधों पर उठाया है। उन्होंने बड़े ही परिश्रम से इस झोंपड़ी को मिलकर बनाया है। इस कथन में प्रेम, परिश्रम, बलिदान और मिलाप का भाव समाहित है।

प्रश्न 2.
वृद्धा की पाँच बरस की पोती ने खाना-पीना क्यों छोड़ दिया था ?
उत्तर:
श्रीमान् ज़मींदार ने असहाय वृद्धा को उसकी पोती के साथ उनकी झोंपड़ी से बाहर निकाल दिया था। उसकी पोती अपनी झोंपड़ी छोड़कर जाना नहीं चाहती थी। झोंपड़ी छोड़ने के कारण वह दुखी हो गई थी और इसी कारण उसने खाना-पीना छोड़ दिया था।

प्रश्न 3.
वृद्धा के सामने ज़मींदार को लज्जित क्यों होना पड़ा ?
उत्तर:
ज़मींदार ने वृद्धा की झोंपड़ी धोखे और छल-कपट से छीन ली थी। उसे और उसकी पोती को उनके ही घर से बाहर निकाल दिया था। परंतु वृद्धा की एक टोकरी – भर मिट्टी भी नहीं उठा पाया जो वृद्धा के सामने उसकी लज्जा का कारण बना।

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6

प्रश्न 4.
श्रीमान् ज़मींदार का हृदय परिवर्तन कैसे और क्यों हुआ?
उत्तर:
जब ज़मींदार एक टोकरी – भर मिट्टी भी नहीं उठा पाया तब वृद्धा द्वारा कहे गए इस कथन ‘महाराज, नाराज़ न हों, आपसे तो एक टोकरी – भर मिट्टी उठाई नहीं जाती और इस झोंपड़ी में तो हज़ारों टोकरियाँ मिट्टी पड़ी है। उसका भार आप कैसे उठाएँगे?’ से उनका हृदय परिवर्तन हो गया क्योंकि उन्हें एहसास हो गया कि उनसे कितना बड़ा पाप हो गया है।

Class 7 Hindi Chapter 6 Extra Questions and Answers अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न

1. किसी श्रीमान् ज़मींदार के महल के पास एक गरीब, अनाथ वृद्धा की झोंपड़ी थी। ज़मींदार साहब को अपने महल का अहाता उस झोंपड़ी तक बढ़ाने की इच्छा हुई। वृद्धा से बहुतेरा कहा कि अपनी झोंपड़ी हटा ले, पर वह तो कई ज़माने से वहीं बसी थी। उसका प्रिय पति और इकलौता पुत्र भी उसी झोंपड़ी में मर गया था । पतोहू भी एक पाँच बरस की कन्या छोड़कर चल बसी थी। अब यही उसकी पोती इस वृद्धावस्था में एकमात्र आधार थी। जब उसे अपनी पूर्वस्थिति की याद आ जाती तो मारे दुख के फूट-फूट कर रोने लगती थी और जब से उसने अपने श्रीमान् पड़ोसी की इच्छा का हाल सुना, तब से वह मृतप्राय हो गई थी। उस झोंपड़ी में उसका ऐसा कुछ मन लग गया था कि बिना मरे वहाँ से वह निकलना ही नहीं चाहती थी। (पृष्ठ 76)

प्रश्न-

(क) ज़मींदार साहब की क्या इच्छा हुई?
उत्तर:
जमींदार साहब अपने महल का अहाता झोंपड़ी तक बढ़ाना चाहते थे।

(ख) वृद्धा का एकमात्र आधार कौन था ?
उत्तर:
वृद्धा की पोती ही वृद्धावस्था में उसका एकमात्र आधार थी।

(ग) श्रीमान् पड़ोसी की इच्छा का हाल सुनकर वृद्धा मृतप्राय क्यों हो गई थी ?
उत्तर:
श्रीमान् पड़ोसी की इच्छा सुनकर वृद्धा मृतप्राय इसलिए हो जाती थी क्योंकि वह मरने से पहले अपनी झोंपड़ी से निकलना नहीं चाहती थी। उसके जीवन की सभी यादें इसी झोंपड़ी से जुड़ी हुई थी।

2. श्रीमान् के सब प्रयत्न निष्फल हुए, तब वे अपनी ज़मींदारी चाल चलने लगे। बाल की खाल निकालने वाले वकीलों की थैली गरम कर उन्होंने अदालत से उस झोंपड़ी पर अपना कब्ज़ा कर लिया और वृद्धा को वहाँ से निकाल दिया। बिचारी अनाथ तो थी ही, पास-पड़ोस में कहीं जाकर रहने लगी।

एक दिन श्रीमान् उस झोंपड़ी के आस-पास टहल रहे थे और लोगों को काम बतला रहे थे कि इतने में वह वृद्धा हाथ में एक टोकरी लेकर वहाँ पहुँची। श्रीमान् ने उसको देखते ही अपने नौकरों से कहा कि उसे यहाँ से हटा दो। पर वह गिड़गिड़ाकर बोली, “महाराज, अब तो झोंपड़ी तुम्हारी ही हो गई है। मैं उसे लेने नहीं आई हूँ । (पृष्ठ 76)

प्रश्न-

(क) श्रीमान् किस चीज के लिए प्रयत्न कर रहे थे जो निष्फल हो गए थे?
उत्तर:
श्रीमान् वृद्धा को उसकी झोंपड़ी से निकालना चाहते थे ताकि वह अपने महल के अहाते को झोंपड़ी तक बढ़ा सकें।

(ख) अदालत के माध्यम से श्रीमान् ने किस पर कब्ज़ा कर लिया?
उत्तर:
अदालत के माध्यम से श्रीमान् ने वृद्धा की झोंपड़ी पर कब्ज़ा कर लिया।

(ग) झोंपड़ी से निकाल दिए जाने पर वृद्धा कहाँ रहने लगी?
उत्तर:
झोंपड़ी से निकाल दिए जाने पर वृद्धा पास-पड़ोस में कहीं जाकर रहने लगी।

3. महाराज क्षमा करें तो एक विनती है। ज़मींदार साहब के सिर हिलाने पर उसने कहा, “जब से यह झोंपड़ी छूटी है, तब से मेरी पोती ने खाना-पीना छोड़ दिया है। मैंने बहुत कुछ समझाया, पर वह एक नहीं मानती। यही कहा करती है कि अपने घर चल, वहीं रोटी खाऊँगी। अब मैंने यह सोचा कि इस झोंपड़ी में से एक टोकरी भर मिट्टी लेकर उसी का चूल्हा बनाकर रोटी पकाऊँगी। इससे भरोसा है कि वह रोटी खाने लगेगी। महाराज कृपा करके आज्ञा दीजिए तो इस टोकरी में मिट्टी ले जाऊँ! ” श्रीमान् ने आज्ञा दे दी।

वृद्धा झोंपड़ी के भीतर गई । वहाँ जाते ही उसे पुरानी बातों का स्मरण हुआ और उसकी आँखों से आँसू की धारा बहने लगी। अपने आंतरिक दुख को किसी तरह सँभाल कर उसने अपनी टोकरी मिट्टी से भर ली और हाथ से उठाकर बाहर ले आई। फिर हाथ जोड़कर श्रीमान् से प्रार्थना करने लगी कि, “महाराज, कृपा करके इस टोकरी को ज़रा हाथ लगाइए जिससे कि मैं उसे अपने सिर पर धर लूँ।” (पृष्ठ 76-77)

प्रश्न-

(क) वृद्धा ने जमींदार से क्या विनती की?
उत्तर:
वृद्धा ने जमींदार से एक टोकरी – भर मिट्टी ले जाने की विनती की।

(ख) वृद्धा की पोती ने खाना-पीना क्यों छोड़ दिया था ?
उत्तर:
वृद्धा को जमींदार ने उसकी झोंपड़ी से जबरदस्ती निकाल दिया था और उसकी पोती को अपने घर (झोंपड़ी) से बहुत प्यार था। इसलिए उसने दुख के कारण खाना-पीना छोड़ दिया था।

(ग) झोंपड़ी के भीतर जाकर वृद्धा रोने क्यों लग गई?
उत्तर:
झोंपड़ी के भीतर जाते ही वृद्धा को पुरानी बातों का स्मरण हो आया और वह रोने लग गई।

4. ज़मींदार साहब पहले तो बहुत नाराज हुए। पर जब वह बार-बार हाथ जोड़ने लगी और पैरों पर गिरने लगी तो उनके भी मन में कुछ दया आ गई। किसी नौकर से न कहकर आप ही स्वयं टोकरी उठाने को आगे बढ़े। ज्यों ही टोकरी को हाथ लगाकर ऊपर उठाने लगे त्यों ही देखा कि यह काम उनकी शक्ति के बाहर है। फिर तो उन्होंने अपनी सब ताकत लगाकर टोकरी को उठाना चाहा, पर जिस स्थान पर टोकरी रखी थी, वहाँ से वह एक हाथ भी ऊँची न हुई। वह लज्जित होकर कहने लगे कि, “नहीं, यह टोकरी हमसे न उठाई जाएगी ।”

यह सुनकर वृद्धा ने कहा, “महाराज, नाराज न हों… आपसे तो एक टोकरी भर मिट्टी उठाई नहीं जाती और इस झोंपड़ी में तो हजारों टोकरियाँ मिट्टी पड़ी है। उसका भार अपना जन्म-भर कैसे उठा सकेंगे? आप ही इस बात पर विचार कीजिए |”

ज़मीदार साहब धन-मद से गर्वित हो अपना कर्तव्य भूल गए थे पर वृद्धा के उपर्युक्त वचन सुनते ही उनकी आँखें खुल गईं। कृतकर्म का पश्चाताप कर उन्होंने वृद्धा से क्षमा माँगी और उसकी झोंपड़ी वापस दे दी। (पृष्ठ 77)

प्रश्न-

(क) वृद्धा ज़मींदार साहब के आगे बार-बार हाथ क्यों जोड़ रही थी?
उत्तर:
वृद्धा चाहती थी कि ज़मींदार साहब हाथ लगाकर टोकरी उसके सिर पर रखवा दें। वह टोकरी सिर पर रखवाने के लिए जमींदार साहब के आगे बार-बार हाथ जोड़ रही थी।

(ख) ज़मींदार से क्या नहीं उठाया गया ?
उत्तर:
ज़मींदार से मिट्टी से भरी टोकरी नहीं उठाई गई।

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6

(ग) जमींदार ने वृद्धा को क्या वापिस कर दिया ?
उत्तर:
ज़मींदार ने वृद्धा को उसकी झोंपड़ी वापिस कर दी ।

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6

आपकी सोच

प्रश्न 1.
आपको क्या लगता है कि यदि वृद्धा अपनी झोंपड़ी की मिट्टी से चूल्हा बनाती तो उसकी पोती खाना खाती या नहीं? अपने विचार लिखिए।
उत्तर:
हाँ, मुझे लगता है कि अगर वृद्धा अपनी झोंपड़ी की मिट्टी से चूल्हा बनाती तो उसकी पोती ज़रूर खाना खा लेती। वह केवल पाँच बरस की छोटी-सी लड़की थी और बच्चे हृदय से किसी भी चीज का लगाव या दूरी मानते हैं । जब वृद्धा उसे बताती कि यह उनकी झोंपड़ी की मिट्टी से बना चूल्हा है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रेम और लगाव के कारण वह अवश्य खाना खाती।

प्रश्न 2.
क्या आपको लगता है कि इस कहानी का शीर्षक सही है ?
उत्तर:
हाँ, इस कहानी का शीर्षक बिलकुल उचित है। कहानी बहुत ही सरल व सरस है। इसमें मानव मन की भावनाओं का सुंदर चित्रण हुआ है। वृद्धा और उसकी पोती का अपने घर से खास लगाव था । ‘एक टोकरी – भर मिट्टी’ के कारण ही अन्यायी ज़मींदार के हृदय में संवेदना और दया जैसे भाव जागे तथा उसका हृदय – परिवर्तन हुआ। अंत में उसने वृद्धा की झोंपड़ी उसे वापिस दे दी।

Class 8 Hindi Chapter 6 Extra Questions for Practice

बहुवैकल्पिक प्रश्न

दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प के आधार पर कीजिए-

प्रश्न 1.
श्रीमान् जमींदार के महल के सामने किसकी झोंपड़ी थी?
(क) असहाय वृद्धा की
(ख) ज़मींदार के नौकर की
(ग) वकील की
(घ) मज़दूर की

प्रश्न 2.
वृद्धा की पोती कितने बरस की थी ?
(क) पंद्रह बरस
(ख) दस बरस
(ग) पाँच बरस
(घ) सोलह बरस

प्रश्न 3.
ज़मींदार ने वृद्धा की झोंपड़ी हथियाने के लिए किसका सहारा लिया?
(क) पंचायत का
(ग) पुलिस का
(ख) वकीलों का
(घ) सरपंच का

प्रश्न 4.
प्रस्तुत कहानी ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ के कहानीकार कौन हैं ?
(क) मुंशी प्रेमचंद
(ख) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(ग) महादेवी वर्मा
(घ) माधवराव सप्रे

प्रश्न 5.
वृद्धा ने ज़मींदार से क्या माँगा ?
(क) एक टोकरी भर मिट्टी
(ख) एक थाली रोटी भरी
(ग) धन-दौलत
(घ) पोती के लिए खिलौने

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द अथवा एक पंक्ति में दीजिए-

प्रश्न 1.
वृद्धा किसके साथ रहती थी ?

प्रश्न 2.
माधवराव सप्रे की किस कहानी की चर्चा हिंदी की पहली कहानी के संदर्भ में की जाती है ?

प्रश्न 3.
‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी में वृद्धा की पोती कितने बरस की थी?

प्रश्न 4.
ज़मींदार वृद्धा की झोंपड़ी क्यों हथियाना चाहता था ?

प्रश्न 5.
वृद्धा झोंपड़ी की मिट्टी से क्या बनाना चाहती थी ?

लघु उत्तरीय प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में दीजिए-

प्रश्न 1.
झोंपड़ी छोड़ने के विचार से ही वृद्धा मृतप्राय क्यों हो जाती थी?

प्रश्न 2.
विधवा वृद्धा एक टोकरी भर मिट्टी क्यों लेना चाहती थी ?

प्रश्न 3.
वृद्धा की पोती ने खाना-पीना क्यों त्याग दिया था ?

प्रश्न 4.
वृद्धा की झोंपड़ी पाने के लिए ज़मींदार ने क्या-क्या किया?

प्रश्न 5.
वृद्धा ने श्रीमान् ज़मींदार से किस वस्तु की माँग की थी?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में दीजिए-

प्रश्न 1.
ज़मींदार वृद्धा की झोंपड़ी क्यों हटाना चाहता था ?

प्रश्न 2.
वृद्धा ज़मींदार से एक टोकरी भर मिट्टी माँगने क्यों आई थी?

प्रश्न 3.
ज़मींदार उस वृद्धा की टोकरी स्वयं क्यों उठाने लगा?

प्रश्न 4.
विधवा वृद्धा की अपनी झोंपड़ी से कैसी यादें जुड़ी हुई थी ?

प्रश्न 5.
ज़मींदार को वृद्धा के सामने लज्जा का अनुभव क्यों करना पड़ा?

एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6

आपकी सोच पर आधारित प्रश्न

प्रश्न 1.
ज़मींदार ने छल-कपट से वृद्धा की झोंपड़ी पर कब्ज़ा कर लिया था। क्या उसने ऐसा करके सही किया था या नहीं?

प्रश्न 2.
हम अपने आस – पास ऐसे बहुत से लोगों को देखते हैं, जो अभाव में जीवन बिताते हैं। उन्हें देखकर आपके मन में किस तरह के विचार आते हैं ? लिखिए।

प्रश्न 3.
पाठ में आपने पढ़ा कि ज़मींदार ने वृद्धा की झोंपड़ी गलत तरीके से हथिया ली थी और बाद में उसे उसकी झोंपड़ी वापस भी कर दी। आपको क्या लगता है कि उसके ऐसा करने के पीछे क्या कारण रहे होंगे। अपने विचार लिखिए |

प्रश्न 4.
पाठ में ज़मींदार के साथ मिलकर न्याय के रक्षक अर्थात वकीलों ने वृद्धा की झोंपड़ी से उसे निकाल दिया था। वकीलों का ऐसा करना आपको उचित लगता है या नहीं। लिखिए।

प्रश्न 5.
आपको क्या लगता है कि ज़मींदार टोकरी को क्यों नहीं उठा पाया होगा? अपने विचार लिखिए। नीचे दिए गए शब्दों से रिक्त स्थानों को भरिए-

घमंड, अहाता, धारा, पतोहू, भावुक, झोंपड़ी, मिट्टी, खाना-पीना, वकीलों, पछताकर

प्रश्न 1.
ज़मींदार अपने महल का ……….. वृद्धा की झोंपड़ी तक बढ़ाना चाहता था।

प्रश्न 2.
वृद्धा की ………… भी एक पाँच बरस की कन्या छोड़कर चल बसी थी ।

प्रश्न 3.
श्रीमान् ज़मींदार ने वृद्धा को उसकी ……… से निकाल दिया।

प्रश्न 4.
वृद्धा की पोती ने …….. वृद्धा को छोड़ दिया था।

प्रश्न 5.
……….. ने वृद्धा की झोंपड़ी पर कब्ज़ा करने में ज़मींदार का साथ दिया।

प्रश्न 6.
ज़मींदार धन के ……….. में अपना कर्तव्य भूल गया था।

प्रश्न 7.
झोंपड़ी में प्रवेश करते ही वृद्धा ………… हो उठी।

प्रश्न 8.
अपने व्यवहार पर ………… ज़मींदार ने वृद्धा से क्षमा माँगी।

प्रश्न 9.
असहाय वृद्धा झोंपड़ी की ……….. चूल्हा बनाना चाहती थी ।

प्रश्न 10.
उसकी आँखों से आँसू की …………. बहने लगी।

सही कथन के सामने ‘सत्य’ तथा गलत के सामने ‘असत्य’ लिखिए।

प्रश्न 1.
ज़मींदार साहब अपने महल का अहाता वृद्धा की झोंपड़ी तक बढ़ाना चाहते थे।

प्रश्न 2.
वृद्धा अपनी बहू के साथ झोंपड़ी में रहती थी।

प्रश्न 3.
असहाय वृद्धा ने ज़मींदार से एक टोकरी भर फल माँगे।

प्रश्न 4.
वृद्धा की पोती ने खाना-पीना छोड़ दिया था।

प्रश्न 5.
ज़मींदार ने वृद्धा से माफी माँगी और उसकी झोंपड़ी लौटा दी।

The post एक टोकरी भर मिट्टी Class 8 Extra Question Answer Hindi Chapter 6 appeared first on Learn CBSE.



📚 NCsolve - Your Global Education Partner 🌍

Empowering Students with AI-Driven Learning Solutions

Welcome to NCsolve — your trusted educational platform designed to support students worldwide. Whether you're preparing for Class 10, Class 11, or Class 12, NCsolve offers a wide range of learning resources powered by AI Education.

Our platform is committed to providing detailed solutions, effective study techniques, and reliable content to help you achieve academic success. With our AI-driven tools, you can now access personalized study guides, practice tests, and interactive learning experiences from anywhere in the world.

🔎 Why Choose NCsolve?

At NCsolve, we believe in smart learning. Our platform offers:

  • ✅ AI-powered solutions for faster and accurate learning.
  • ✅ Step-by-step NCERT Solutions for all subjects.
  • ✅ Access to Sample Papers and Previous Year Questions.
  • ✅ Detailed explanations to strengthen your concepts.
  • ✅ Regular updates on exams, syllabus changes, and study tips.
  • ✅ Support for students worldwide with multi-language content.

🌐 Explore Our Websites:

🔹 ncsolve.blogspot.com
🔹 ncsolve-global.blogspot.com
🔹 edu-ai.blogspot.com

📲 Connect With Us:

👍 Facebook: NCsolve
📧 Email: ncsolve@yopmail.com

#NCsolve #EducationForAll #AIeducation #WorldWideLearning #Class10 #Class11 #Class12 #BoardExams #StudySmart #CBSE #ICSE #SamplePapers #NCERTSolutions #ExamTips #SuccessWithNCsolve #GlobalEducation

Post a Comment

0Comments

😇 WHAT'S YOUR DOUBT DEAR ☕️

🌎 YOU'RE BEST 🏆

Post a Comment (0)